फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2025 का उद्घाटन मैच हो सकता है रद्द, जानिए आखिर क्या है वजह

आईपीएल के 18 वें सीजन का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। 22 मार्च से इस लीग कि शुरुआत हो जाएगी। लेकिन फैंस के लिए यह बुरी खबर है कि 22 मार्च को RCB और KKR के मध्य खेले जाने वाला मैच रद्द होने कि संभावना है।

दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मैच के दौरान मध्यम बारिश होने कि संभावना जताई है। जिसकी वजह से मैच वाले दिन कोलकाता में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में अगर IMD का अनुमान सही होता है, तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को रद्द करना पड़ सकता है। 

गरज, चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश

गरज, चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल कि खाड़ी के उपर एंटीसाईक्लोनिक प्रभाव के कारण इस क्षेत्र में बारिश होने कि पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने 20 मार्च से लेकर 21 मार्च तक सिक्किम, पश्चिम बंगाल के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। 

Google Weather कि रिपोर्ट के अनुसार भी मैच वाले दिन बारिश के आसार हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार मैच के समय में 50 फीसदी तक बारिश होने के बारे में भविष्यवाणी कि गई है। अगर मौसम विभाग कि भविष्यवाणी सही साबित होती है तो आईपीएल फैंस का साल भर का इंतजार कुछ और लंबा हो सकता है। 

हालांकि अगर कम समय तक बारिश होती है तो कोलकाता का ईडन गार्डन बारिश के बाद बहुत जल्द मैच के लिए तैयार हो जाता है। ग्राउंड स्टाफ बहुत जल्द पिच व मैदान को सुखाकर खेलने के लिए उपयुक्त बना सकते हैं। फैंस को अब उम्मीद है कि शुरुआती मैच किसी भी कारण से रद्द न हो और जीतने वाले टीम 2 अंक लेकर लीग में आगे बढ़े। 

मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के लिए मंच सज चुकी है। मैच से पहले हर साल कि तरह इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम कि रूपरेखा तैयार कि गई है। ओपनिंग सेरेमनी के लिए मशहूर गायक अर्जित सिंह और गायिका श्रेया घोसाल अपने सुर से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 

साथ ही बॉलीवूड कि एक्ट्रेसस दिशा पाटनी भी इस उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगी। हालांकि यह तब संभव है जब मौसम ठीक रहे। अन्यथा मौसम खराब होने कि स्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ेगा।

 

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment