IPL 2025: अंतिम के 9 मैच के लिए नियम में बदलाव! लेकिन KKR क्यों है इस नियम से नाखुश?

IPL 2025 अब अपने निर्णायक स्थिति में पँहुच गई है। इस सीजन अब सिर्फ 9 मैच और खेले जाने हैं। इन सब के बीच BCCI ने अचानक बचे हुए मैचों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जिससे प्लेऑफ कि रेस  से बाहर हो चुके कोलकाता नाइट राइडर्स बिल्कुल खुश नहीं है।

गौरतलब है कि इंडिया में इस वर्ष मानसून की जल्द एंट्री की वजह से कुछ मैच बाधित होने कि संभावना है। इसको देखते हुए आईपीएल काउंसिल बोर्ड ने प्रत्येक मैच के लिए 120 मिनिट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया है।

अतिरिक्त समय बढ़ाने के पीछे बोर्ड का मानना है कि अगर कोई मैच बारिश या खराब मौसम की वजह से बाधित होती है। तो मैच को फिर से शुरू करने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय रहेगा। जिससे महत्वपूर्ण मैच का परिणाम बारिश के कारण प्रभावित न हो।

चूंकि इस सीजन भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न गतिरोध के बाद आईपीएल को आगे बढ़ाया गया था। जिससे आईपीएल के मैचों में बारिश होने की संभावना बढ़ गई है और कुछ मैच बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के रद्द भी करना पड़ा था।

कोलकाता इस नियम से नाखुश है

कोलकाता इस नियम से नाखुश है

IPL 2025 के इस नए नियम से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बिल्कुल भी खुश नहीं है और कोलकाता के CEO मैसूर ने  इस नियम कि आलोचना करते हुए बोर्ड को पत्र भी लिखा है।

दरअसल 17 मई को आईपीएल के दूसरे हाफ में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने थे तो बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा था।

जिसकी वजह से KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। अगर इस मैच में भी अतिरिक्त समय होता तो KKR के पास मौका था कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाते।

इस संदर्भ में KKR कि ओर से कहा गया है कि – जब दोबारा आईपीएल को शुरू किया गया तभी यह माना जा रहा था कि बारिश के कारण कुछ मैच प्रभावित होंगे। तभी इस नियम को लागू कर दिया जाना था और अगर नहीं लागू किया गया था तो बीच में इसमें बदलाव करने कि जरूरत नहीं थी।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment