अगले माह इंग्लैंड और भारत के मध्य होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए Jio Hotstar ने ब्रॉडकॉस्टिंग राइट्स को खरीद लिया है। इस सौदे के बाद से India vs England टेस्ट सीरीज के सभी मैच डिजिटली JioHotstar के प्लेटफ़ॉर्म पर देखे जा सकेंगे।
साथ ही इस सीरीज के लिए टीवी राइट्स पहले से ही Sony TV के पास है। इसका मतलब यह है कि इस क्रिकेट सीरीज को Sony TV के चैनल के माध्यम से टीवी पर लाइव देखी जा सकती है।
गौरतलब है कि अगले माह 20 जून से भारत और इंग्लैंड के मध्य 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जिसके लिए Shubhman Gill को नया कप्तान बनाया गया है।
क्रिकबज मे छपे एक आर्टिकल के अनुसार जिओ हॉटस्टार ने सोनी टीवी के साथ एग्रीमेंट के तहत डिजिटल राइट्स को अपने पास रखा है। चूंकि इस सीरीज के लिए सोनी टीवी ने पहले से ही ब्रॉडकॉस्टिंग राइट्स को खरीद लिया था।
India vs England के मीडिया राइट्स 2031 तक सोनी टीवी के पास।
सोनी टीवी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ एक समझौते के तहत 2031 तक के सारे मैचों के लिए मीडिया राइट्स को अपने पास रखा है। इस राइट्स के तहत भारतीय यूजर्स इंग्लैंड के साथ होने वाले किसी भी देश के क्रिकेट मैच को SONY TV पर देख सकते हैं।
हालांकि सोनी टीवी ने भारत और इंग्लैंड के मध्य होने वाले क्रिकेट मैचों के लिए जिओ हॉट स्टार के साथ भी हाथ मिलाया है। जिसकी वजह से 2026 तक भारत और इंग्लैंड के मध्य होने वाले सभी तरह के क्रिकेट सीरीज का डिजिटल प्रसारण Jio Hotstar के प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
फ्री में नहीं देख पाएंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज।

आगामी इंग्लैंड दौरा को मोबाइल व पीसी पर देखने के लिए भारतीय यूजर्स को Jio Hotstar का Subscription Plane खरीदना होगा। क्योंकि Jio Hotstar पर फ्री में लाइव मैच उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि आप मैच के हाइलाइट को फ्री में देख सकते हैं।
- अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले माही?
- इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान।
- भारतीय अंडर 19 टीम की घोषणा!
वहीं टेलीविजन पर India vs England के मैच को देखने के लिए भी आपको Sony TV के प्रीमियम प्लान को एक्टीवेट कराना पड़ेगा। जिसके बाद ही आप इंग्लैंड और भारत के मध्य होने वाले टेस्ट सीरीज को लाइव देख पाएंगे।