GT VS MI: मुंबई इंडियंस के सामने होगी गुजरात टाइटन्स। जानिए एलिमिनेटर में कौन पड़ेगा किस पर भारी।

GT VS MI: IPL 2025 के एकमात्र खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटन्स से भिड़ेंगी। दोनों टीम इस मैच को जीतकर फाइनल की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। लेकिन यह निश्चित है कि इस मैच के बाद इस सीजन एक टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। 

30 मई को शाम साढ़े सात बजे यह मैच खेला जाना है जहां दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जो किसी भी शर्त में आसानी से हार नहीं मानने वाले। हालांकि दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है। 

वैसे आंकड़ों में देखा जाए तो एलिमिनेटर मैच में  मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कभी अच्छा नहीं रहा है। अभी तक MI ने 4 एलिमिनेटर मैच खेले हैं जिसमें दो जीते हैं और दो हारे हैं। लेकिन कभी भी मुंबई कि टीम एलिमिनेटर खेलकर फाइनल तक नहीं पहुंची है।

GT VS MI में किसका पलड़ा भारी? 

हेड टू हेड की बात कि जाए तो इन दोनों टीमों में गुजरात का पलड़ा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए 7 मुकाबलों में गुजरात ने 5 बार मुंबई को धूल चटाई है।

इस सीजन खेले गए 2 मैच में भी गुजरात टाइटन्स ने दोनों मैच जीतकर एलिमिनेटर से पहले मानसिक बढ़त बनाई हुई है।

पिच रिपोर्ट। 

पहले क्वालीफायर मैच को देखने के बाद यह बात और स्पष्ट हो गई है कि मुल्लापुर की पिच एक संतुलित पिच है। जहां पर बॉलिंग टीम को भी एडवांटेज मिल सकती है। RCB VS PBKS के मध्य खेले गए मैच में इसी पिच पर पंजाब केवल 101 रन ही बना पाई। लेकिन दूसरी पारी में बॉल अच्छी तरह से बैट पर आ रही थी। 

गुजरात को बटलर की कमी न खल जाए। 

गुजरात ने जो भी मैच इस सीजन जीते हैं उनमें टॉप 3 बैट्समेन का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। जिस भी मैच में शीर्ष क्रम असफल रहा है गुजरात उस मैच में संघर्ष करते हुए दिखी है। इसलिए गुजरात को इस मैच में बटलर की कमी खल सकती है।

हालांकि शुभमन गिल और साईं सुदर्शन काफी अच्छे फार्म में हैं जो अगर पावरप्ले में आउट नहीं होते हैं तो मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

मुंबई के लिए बैटिंग इस सीजन समस्या रही है।

मुंबई के लिए बैटिंग इस सीजन समस्या रही है।

निःसंदेह मुंबई के पास एक लंबी बैटिंग लाइनप है लेकिन इस सीजन मुंबई ने अपने बैटरों के साथ संघर्ष किया है। ऊपर से रोहित शर्मा इस सीजन कंसिस्टेंसी के साथ रन नहीं बना पाए हैं।

वहीं तिलक वर्मा भी बिल्कुल लय में नहीं दिखे हैं। अंत में हार्दिक पांड्या के बैट से भी इस सीजन बड़े रन नहीं आए हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में हैं।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment