Ind vs NZ Final: ICC Champions Trophy लाइव कैसे देखें 2025 (Free of Cost)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट दुनिया कि सबसे पापुलर गेम मे से एक है। जिसमें क्रिकेट जगत के बेहतरीन टीम शामिल होती हैं। Champions Trophy 2025 का आयोजन फरवरी मार्च के महीने मे प्रस्तावित है। जो कि विभिन्न माध्यम के द्वारा लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

तो अगर आप सोच रहे हैं कि ICC Champions Trophy लाइव कैसे देखें 2025 तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर इस टूर्नामेंट का लाइव एक्शन देख सकते हैं।

आपके जानकारी के लिए स्पष्ट कर दें कि इंडिया में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी देखने लिए पेड प्लेटफ़ॉर्म के साथ साथ फ्री प्लेटफ़ॉर्म भी उपलब्ध है। जहाँ से आप अपने मोबाइल व लैपटॉप पर Live Match देख सकते हैं।

ICC Champions Trophy लाइव कैसे देखें

ICC Champions Trophy लाइव कैसे देखें 2025 (Free of Cost)

ICC Champions Trophy Kaise Dekhe यह जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि ICC Champions Trophy क्या है ?

चैंपियन ट्रॉफी आईसीसी द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता है। जो कि प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है। हालांकि अभी कुछ कारण से यह 8 सालों से स्थगित था इस बीच एक बार भी चैंपियन ट्राफी का आयोजन नहीं हुआ था।

इस प्रतियोगिता में दुनिया के शीर्ष 8 टीमें शामिल होती हैं जिसे चार – चार के दो ग्रुपों में बाँट कर एक दूसरे के साथ प्रतियोगिता कराई जाती है। शीर्ष 4 टीम सेमी फाइनल में प्रवेश करती है जिसके बाद फायनल राउंड में विजेता घोषित कर दिया जाता है।

ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन संभवतः पाकिस्तान कि धरती पर 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। क्रिकेट जगत मे इसे मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है।

ICC Champions Trophy Kaise Dekhe?

ICC Champions Trophy Kaise Dekhe यह जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं –

2 वर्ष पहले ICC ने अपने मीडिया ब्राडकास्ट के लिए नीलामी कि प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने लगभग 1.44 अरब डॉलर (11.5 हजार करोड़ रुपये ) के साथ टेलिकास्ट राइट को अपने पास रखा था। इस डील से स्टार स्पोर्ट्स के पास 2024 से लेकर 2027 तक के सभी आईसीसी मैच का मीडिया राइट्स होगा।

इसलिए अगर आप ICC Champions Trophy 2025 देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क के चैनल व डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के साथ Live match देख सकते हैं।

चूंकि Star Sports Network एक प्रीमियम सर्विस प्रोवाइडर है इसलिए इसके प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ICC Champions Trophy देखने के लिए आपको कुछ प्रीमियम शुल्क का भुगतान करना होता है।

वैसे आप कुछ Alternative Platform का उपयोग कर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी फ्री में भी देख सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं।

मोबाइल पर चैंपियंस ट्रॉफी कैसे देखें ?

अगर मोबाइल पर चैंपियन ट्राफी का मैच देखना चाहते हैं तो आप Star Sports Network के Official Ott Platform JioHotstar के माध्यम से इस प्रतियोगिता का आनंद ले सकते हैं।

JioHotstar एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो ICC Cricket के सभी मैच का Live प्रसारण करता है। इस एप के साथ आप एंड्रॉइड , आईओएस के साथ साथ पीसी व लैपटॉप पर भी Live Match देख सकते हैं।

JioHotstar या mobile पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी देखने के लिए नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें –

स्टेप 1:- सबसे पहले अपने मोबाईल के play Store में जाना है।

स्टेप 2:- इसके बाद आपको Search Bar का उपयोग कर JioHotstar को सर्च करना है।

स्टेप 3:- अब आप Install Button को क्लिक कर इस एप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं ।

स्टेप 4:- इसके बाद आप इस एप को ओपन कर My Space के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 5:- यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर इसमें Log In कर सकते हैं।

आप www.hotstar.com के पोर्टल के माध्यम से भी आप Live Cricket देख सकते हैं। इसके अलावा आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करते हुए Smart TV/Android tv के साथ भी इस एप का उपयोग कर पाएंगे।

JioHotstar के माध्यम से आपको Cricket देखने के लिए JioHotstar के Subscription Plan को खरीदने कि जरूरत पड़ेगी।

टीवी पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कैसे देखें ?

अधिकतर लोग क्रिकेट को टीवी पर देखना पसंद करते हैं। टीवी पर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी देखना बहुत आसान है।

यदि आपके पास Smart Tv है तब तो आप JioHotstar App का उपयोग कर भी बड़ी आसानी के साथ HD क्वालिटी में Champions Trophy 2025 Live देख सकते हैं। इसके अलावा Dish Tv / Tata Sky / Airtel Tv जैसे set Top Box के साथ भी आप मैच देख पाएंगे।

Tv में मैच देखने के लिए आपको Star Sports 1 को ऐक्टिव कराना होगा। आप अपने सेट टॉप बॉक्स कंपनी के कस्टमर केयर में बात कर star Sports चैनल को आसानी से चालू करा सकते हैं। इस नेटवर्क के साथ आप 12 भाषाओं मे क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं।

अलग अलग सेट टॉप बॉक्स कंपनी के हिसाब से Star Sports चैनल के मासिक शुक्ल अलग अलग है जो कि 50 रुपये प्रति माह से लेकर 100 रुपये तक है।

फ्री में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कैसे देखें ?

अगर आप फ्री में ICC Champions Trophy Kaise Dekhe सोच रहें है तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं हैं। इंटरनेट पर कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप बिना किसी खर्च के Live ICC Champions Trophy को देख सकते हैं।

Pikashow App एक पापुलर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। Pikashow App Download करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

स्टेप 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

स्टेप 2:- अब आपको Piakshow APK Download लिखकर सर्च करना है।

स्टेप 3:- सर्च रिजल्ट मे शो हो रहे वेबसाइट में से किस एक अच्छे रेटिंग वाले साइट पर एंटर करना है।

स्टेप 4:- अब वहाँ से Download Apk पर क्लिक कर इस एप को Download कर लेना है।

स्टेप 5:- इस एप को Install करने के बाद आपको इस एप पर जाना है , जहाँ आप Sports कैटेगरी को सलेक्ट कर Live Champions Trophy देख सकते हैं।

ICC Champions Trophy 2025 का लाइव स्कोर कहां देखें?

अब हम आपको बताएंगे वेबसाइट के माध्यम से ICC Champions Trophy Kaise Dekhe वह भी बॉल बाय बॉल कमेंट्री के साथ।

बहुत से क्रिकेट प्रेमी ऐसे भी हैं जो मोबाइल पर सिर्फ स्कोर और कमेंट्री पढ़ना चाहते हैं वह नीचे दिए वेबसाइट / प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।

  1. CricBuzz – यह Cricket कॉमेंट्री के लिए इंडिया में सबसे टॉप रेटेड वेबसाइट है जहाँ पर हिन्दी अंग्रेजी दोनों में बाल बाय बाल कमेंट्री के साथ , एक्सपर्ट रिव्यू , मैच एनलिसिस जैसे जानकारी उपलब्ध होती है।
  2. Cricketidea.com – Cricketidea की वेबसाइट पर आप आकर फ्री में ICC Champions Trophy लाइव स्कोरबोर्ड को देख सकते है। इसके लिए आपको क्रोम या किसी भी अन्य ब्राउज़र का उपयोग कर cricketidea.com की वेबसाइट पर आकर फ्री में सभी मैच देख सकते है।
  3. EspncricInfo – यह भी काफी पापुलर वेबसाइट है क्रिकेट मैच से जुड़ी समाचार व लाइव स्कोर देखने के लिए। यहाँ से आप International Cricket , Domestic Cricket , का Live Score देख सकते हैं।
  4. Live score – इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर भी आप बड़ी आसानी से फ्री में Live Score के साथ अपडेटेड रह सकते हैं। इसका वेबसाइट के साथ साथ एप्लीकेशन भी उपलब्ध है।

FAQs

ICC Champion Trophy 2025 Schedule?

यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कहाँ खेला जाएगा?

इस लीग को लेकर अभी संशय बना हुआ है। हालिया खबरों के अनुसार यह इवेंट पाकिस्तान में प्रस्तावित है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कहाँ देखें फ्री में?

इस टूर्नामेंट को आप Pikashow APK के माध्यम से आप फ्री में देख सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सीख गए होंगे कि ICC Champions Trophy Kaise Dekhe। आप DD Sport के माध्यम से भी इसे आप फ्री में देख सकते है। इसके अलावा आप प्रीमियम प्लेटफ़ॉर्म पर HD Quality में देख सकते हैं।

मैं कुंदन साह हूँ, एक एमबीए छात्र हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 7 साल का अनुभव है। पिछले सात सालों में, मैंने अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के लिए 3000 से ज़्यादा लेख लिखे हैं।

Leave a Comment