IPL Final 2025: पहली ट्रॉफी की तलाश में आमने-सामने होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स।

IPL 2025 का सफर अब अपने फाइनल तक पँहुच गई है। जहां इस बार IPL को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। इसलिए 3 जून को जब  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के लिए  आमने-सामने होंगे तो रोमांच अपने शबाब पर होने कि उम्मीद है।

गौरतलब है कि इस बार के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ने आईपीएल इतिहास में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि बेंगलुरु व पंजाब में से किसी एक टीम का ट्रॉफी को लेकर सूखापन इस सीजन खत्म होने वाली है।

वैसे फाइनल का यह मैच कितना कांटे की टक्कर का होगा, इस बात का अंदाजा आप दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आँकड़े को देखकर समझ सकते हैं। क्योंकि अभी तक दोनों टीम ने एक दूसरे के साथ 36 मैच खेले हैं। जिसमें से दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं।

आईपीएल फाइनल पिच रिपोर्ट

यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेली जाएगी। जहां की पिच आमतौर पर बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है।

एक दिन पहले ही मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में दोनों पारियों में यहाँ 400 से अधिक रन बने थे। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम रनों का पीछा करना चाहेगी।

RCB के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप

RCB के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप

बेंगलुरु इस सीजन मजबूत बैटिंग क्रम के साथ उतरती है। जहां शीर्ष में विराट कोहली और फिल साल्ट कमाल के फार्म में हैं।

इसलिए अगर पंजाब को यह मैच जितना है तो इन दोनों प्लेयर्स को जल्दी आउट करने के बारे में रणनीति बनानी होगी। मिडिल ऑर्डर में भी जितेश, रजत पाटीदार, रोमारियो शेफर्ड अच्छे लय में हैं। 

श्रेयस अय्यर पर होंगी नजरें। 

पिछले मैच के हीरो श्रेयस अय्यर पर इस फाइनल मैच में सबकी नजरें होने वाली है। क्योंकि पिछले मैच में अय्यर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

अय्यर फाइनल में इस पारी को दोहराना चाहेगा। इसके अलावा शीर्ष क्रम में प्रभसिमरन और प्रियांश आर्य भी अच्छे फार्म में हैं। पंजाब किंग्स के लिए जोश इंग्लिश तुरुप का इक्का साबित  हो सकते हैं।

पंजाब के लिए हेजलवुड हैं खतरे की घंटी

वैसे तो इस सीजन बेंगलुरु की बॉलिंग ने कमाल किया है। लेकिन इस पिच पर हेजलवूड, अय्यर के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

इसके अलावा अगर बॉल थोड़ा भी स्पिन होती है तो क्रुणाल पाण्ड्या और सुयश शर्मा मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। वहीं पंजाब किंग्स कि बॉलिंग थोड़ी टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment