11+ IPL Dekhne Wala Apps (फ्री और मुफ्त स्ट्रीमिंग ऐप्प्स)

TATA IPL 2025 को शुरू होने मे महज कुछ ही दिन बाँकी रह गए हैं। जिसके बाद एक बार फिर टाटा आईपीएल का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के बीच सर चढ़ कर बोलेगा। जिसे आप विभिन्न IPL Dekhne Wala Apps के माध्यम से फ्री में देख सकते हैं।

वैसे तो इस टूर्नामेंट कि शुरुआत 22 मार्च से शुरू होगी जिसका Live Telecast टीवी चैनल के साथ साथ डिजिटल प्लेटफार्म के लिए IPL Dekhne wala Apps पर भी किया जाएगा।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन कौन सा IPL Dekhne Wala Apps है जिसके माध्यम से आप डिजिटली Live IPL देख पाएंगे। वह भी फ्री में।

11+ IPL Dekhne Wala Apps

जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। जिसका Live Telecast के लिए नीलामी की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। और विभिन्न चैनल व ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म इस प्रतियोगिता का Live Telecast करने के लिए तैयार हैं ।

हम आपको बताना चाहेंगे कि आधिकारिक रूप से IPL 2025 का मीडिया राइट्स Star India और Viacom18 नेटवर्क के पास है। इसलिए आप टेलीविजन मे Live cricket देखने के लिए Star Sports Network पर जा सकते हैं। वहीं मोबाईल व लैपटॉप पर मुख्य रूप से JIo Hotstar Apps के माध्यम से Live IPL देख पाएंगे।

इन दो Official Platform के अलावा भी बहुत सारे IPL Dekhne Wala Apps है जिसके माध्यम से आप फ्री में Live Tata IPL देख सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए खबर को नीचे तक पढ़ें।

1. JioHotstar Official IPL Streaming App

JioHotstar Official IPL Streaming App

JioHotstar आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एकमात्र Official Platform है। जहां आप HD Quality में प्रत्येक मैच को Live देख सकते हैं। यहाँ पर आप Hindi , English सहित अन्य भारतीय भाषाओं में कामेंट्री का भी विकल्प चुन सकते हैं।

हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार JioHotstar पर Live IPL देखने के लिए कुछ प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके बाद आप अपने Laptop या Mobile जैसे डिवाइस पर IPL देख पाएंगे।

यह एप मोबाइल के लिए Google Play Store पर फ्री में उपलब्ध है जहां से आप इसे Install कर सकते हैं। साथ ही आप इसे Web Browsing के माध्यम से भी उपयोग कर सकते हैं।

App NameJioHotstar
Size21MB
Rating4.1
Download50 CR+
Where to DownloadPlay Store

2. Pikashow फ्री आईपीएल देखने वाला Apps

अगर आप फ्री में Live IPL Dekhne Wala Apps Download करना चाहते हैं तो Pikashow सबसे अच्छा विकल्पों मे से एक है। यहाँ पर आप बिना किसी प्रीमियम भुगतान किए HD Quality में Live IPL देख सकते हैं।

वैसे तो यह एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है लेकिन यहाँ पर सभी क्रिकेट टूर्नामेंट का Live streaming किया जाता है। आप विभिन्न भाषाओं के साथ इस एप की मदद से अपने पसंदीदा टीम के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

हालांकि यह एप इलीगल होने के कारण Google Play store पर उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको इसे इसके Official Website कि मदद से Download करना होगा।

App NamePikashow
Size16MB
Rating4.2
Download5 Cr+

3. ThopTV APK se IPL Kaise Dekhe

Pikahsow कि तरह ही यह भी क्रिकेट देखने के लिए बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म मे से एक है। इसलिए आप ThopTV APK के माध्यम से भी Live IPL देख सकते हैं।

ThopTV पर आईपीएल देखने के लिए आपको कोई प्लान खरीदने कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप बिल्कुल मुफ़्त में इस एप का उपयोग कर सकते हैं।

हालांकि यह भी एक इलीगल एप है इसलिए आपको इसे Download करने के लिए इसके Official Website पर जाना होगा।

App NameThop TV
Size65MB
Rating4.4
Download10 Cr+

4. Facebook

वैसे तो Facebook एक social Platform है लेकिन आजकल इसका उपयोग कर भी आप आईपीएल देख सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर अनेक ऐसे चैनल उपलब्ध है जहां पर Live Cricket स्ट्रीम किया जाता है।

इसके लिए आपको अपने Facebook पर जाना है , जहां सर्च बटन का उपयोग कर Live Cricket लिखकर सर्च कर देना है। इसके बाद आपको अनेक चैनल कि लिस्ट दिखाई देगी। किसी एक चैनल को सलेक्ट कर अप Live IPL देख सकते हैं।

वैसे तो सबके पास Facebook का App होता ही है। अगर नहीं है तो आप Play store पर जाकर इस एप को Download कर सकते हैं।

App NameFacebook
Size74MB
Rating4.4
Download1000 Cr+
Where to DownloadPlay Store

5. Tata Sky

Tata sky का मोबाइल एप्लीकेशन भी आपकी IPL Dekhne Wala Apps की तलाश को खत्म कर सकता है। आप इस एप की मदद से भी Live Cricket को अपने मोबाइल में आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

Tata Sky के एप पर आपको Star Sports के सभी टीवी चैनल का एक्सेस मिल जाता है। जहां से आप टीवी चैनल को ही अपने मोबाइल पर चला पाएंगे।

हालांकि इसके लिए आपको Tata Sky के प्रीमियम प्लान को खरीदना पड़ेगा। या आपके घर मे Tata Sky लगा हुआ है तो आप उसी एकाउंट से फ्री में अपने मोबाइल पर मैच देख सकते हैं।

App NameTata Play
Size74MB
Rating4.4
Download5 Cr+
Where to DownloadPlay Store

6. Yupp TV

अगर आप India से बाहर के देशों मे रहते हैं और Live IPL Watch करना चाहते हैं तो Yupp Tv बहुत ही अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है। क्योंकि एशिया से बाहर Hotstar जैसे एप पर आपको streaming service देखने को नहीं मिलेगा।

आप Yupp Tv कि मदद से बड़ी आसानी के साथ क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अलग अलग देशों मे भिन्न भिन्न दर से प्रीमियम प्लान खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी।

आप VPN नेटवर्क का उपयोग कर भारत में भी इस एप की मदद से Live Telecast देख सकते हैं। यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

App NameYupp TV
Size35MB
Rating3.4
Download1 Cr+
Where to DownloadPlay Store

7. RTS TV आईपीएल देखने वाला फ्री ऐप्प्स

जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि आईपीएल को jio Hotstar पर देखने के लिए आपको Subscription Plane खरीदने कि आवश्यकता पड़ेगी।

तो अगर आप फ्री में Live IPL देखना चाहते हैं तो RTS TV को अपने मोबाईल में Install कर सकते हैं।

इसलिए अगर आप RTS TV के माध्यम से Free IPL देखना चाहते हैं तो आपको इसे इसके Website के माध्यम से इस एप को Download करना पड़ेगा।

App NameRTS TV
Size9MB
Rating4.2
Downloads50L

8. HD Streamz

HD Streamz एक online Video Streaming Platform है जहाँ आप फ्री में आईपीएल 2025 देख सकते हैं।

इस प्लेटफार्म कि मदद से आप HD क्वालिटी में हर क्रिकेट मैच का रियल टाइम स्ट्रीम कर पाएंगे जिसके लिए आपको कोई भुगतान करने कि आवश्यकता नहीं है।

आप HD Streamz कि मदद से क्रिकेट के साथ साथ फ़िल्म व web series का भी आनंद ले सकते हैं। आप इस एप को Download करने के लिए इसके Official Website पर जाकर इसे Download कर सकते हैं।

App NameHD STREAMZ
Size19MB
Rating3.5
Download1 Cr+

9. Cricfy TV मुफ्त IPL Dekhe Wala Apps

Cricfy Tv वैसे तो फ़िल्म व टीवी शोज देखने के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है। लेकिन Cricfy Tv क्रिकेट मैच के लाईव प्रसारण के लिए भी काफी पापुलर है।

तो अगर आप Live TaTa IPL मोबाईल में देखना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

हालांकि यह एप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको इसे Download करने के लिए इसके Official Website पर जाना होगा।

App NameCricfy TV
Size16MB
Rating3.7
Download50L

10. Oreo TV

IPL Dekhne Wala Apps कि लिस्ट में एक और बहुत ही अच्छा App है जिसका नाम है Oreo Tv। जहाँ आप Star Sports चैनल कि मदद से क्रिकेट के किसी भी आयोजन को Live देख सकते हैं।

यह प्लेटफार्म भी पूर्ण रूप से फ्री है। जहाँ आप बहुत आसानी से IPL के सभी मैच को देख पाएंगे। साथ ही आप हिंदी अंग्रेजी के साथ अन्य भाषा में IPL कि कमेंट्री भी सुन सकते हैं।

मैच देखने के लिए यह बहुत ही Fast App है। जिसे आप इसके Official Website पर जाकर Download कर सकते हैं।

App NameOreo TV
Size11MB
Rating4.0
Download1 Cr+

11. Cricbuzz लाइव IPL स्कोर देखने वाला ऐप्प

Cricbuzz एक बहुत ही पॉपुलर Live scoring App है। जिसका उपयोग दुनियाभर के क्रिकेट लीग के कामेंट्री व स्कोर देखने के लिए किया जाता है। यदि आप फ्री में IPL Dekhne Wala Apps कि तलाश कर रहे हैं तो Cricbuzz बहुत ही अच्छा विकल्प है।

इस एप के माध्यम से आप फ्री मे IPL के सभी मैच का लाइव स्कोर , न्यूज , कामेंट्री जैसे अपडेट को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप Live Videos नहीं देख सकते। बल्कि सभी अपडेट टेक्स्ट के रूप में दिखाई देते हैं।

Cricbuzz मोबाइल यूजर्स के लिए App भी उपलब्ध कराता है हालांकि आप इसे Browsing कर भी आसानी के साथ चला सकते हैं।

App NameCricbuzz
Size22MB
Rating42
Download10 Cr+
Where to DownloadPlay Store

TV पर IPL लाइव मैच कैसे देखें

निश्चित रूप से मोबाइल पर आईपीएल देखने के लिए IPL Dekhne Wala Apps की मदद से आप Live Match देख सकते हैं लेकिन अगर आपको टेलीविजन पर TATA IPL 2025 देखना हो तो आप बहुत सारे चैनल कि मदद से अपने पसंदीदा भाषा में Live Telecast देख सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन टीवी पर भी दो टीवी नेटवर्क पर Live Match का प्रसारण होगा। जिसमें पहले की तरह Star Sports Network के सभी चैनल पर अलग अलग भाषा में Live IPL देखी जा सकती है। वहीं इसके अलावा Sports 18 पर भी आईपीएल के मैच का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

हालांकि इस बार टीवी पर मैच देखना फ्री नहीं रहेगा। मैच देखने के लिए आपको टीवी चैनल के प्रीमियम प्लान को खरीदना पड़ेगा। या फिर बेसिक प्लान के साथ किसी एक चैनल को अनलॉक करना होगा।

Which Dish services offer star sports network hindi

टेलीविजन पर आईपीएल देखने के लिए Star Sports चैनल सबसे पॉपुलर है। क्योंकि इसमे लाइव मैच के साथ साथ एक्सपर्ट रिव्यू , मैच आँकलन , ग्राउंड रिपोर्ट्स जैसे कार्यक्रम आईपीएल के रोमांच को और बढ़ा देती है।

तो क्या आपको पता है Star Sports चैनक को देखने के लिए किस डीटीएच कंपनी का रिसीवर लगाएं?

तो हम आपको बताना चाहेंगे कि बहुत सारे डीटीएच रिसीवर हैं जिसमें Star Sports के सभी चैनल उपलब्ध हैं।

हम नीचे Star Sports चैनल को सपोर्ट करने वाले डीटीएच कंपनी की जानकारी दे रहे हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक डीटीएच रिसीवर को इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • Tata Play
  • Airtel Digital
  • Den Network
  • Videocon D2H
  • JIo TV Plus
  • Dish TV

आप एक बात का ध्यान रख सकते हैं जो फ्री डीटीएच रिसीवर है उसमें Star Sports के चैनल उपलब्ध नहीं होते। इसलिए आप प्रीमियम डीटीएच रिसीवर को लगवाएं।

FAQs.

Q.1 IPL Dekhne Wala Apps कौन कौन है ?

Ans – आप आईपीएल के मैचों को निम्नलिखित ऐप्स पर देख सकते हैं:JioHotstar, Pikashow, OreoTV और Thop TV

Q.2 क्या जिओ हॉटस्टार पर आईपीएल का मैच मुफ्त में देखा जा सकता है?

Ans. नहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको एक प्रीमियम सदस्यता लेनी होती है।

Q.3 क्या मैं एक ही समय में कई डिवाइस पर आईपीएल देख सकता हूँ?

Ans. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस ऐप का उपयोग कर रहे हैं। कुछ ऐप्स आपको एक साथ कई डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की अनुमति देते हैं, जबकि अन्य ऐप्स पर आप एक समय में केवल एक डिवाइस पर ही लाइव मैच देख सकते हैं।

Q.4 क्या Tata Sky ऐप पर आईपीएल के मैच लाइव देखे जा सकते हैं?

Ans. हां, अगर आप Tata Sky यूज़र हैं, तो आप टाटा स्काई ऐप पर आईपीएल के मैच लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको टाटा स्काई का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।

निष्कर्ष

हमने आपको मुख्य रूप से IPL Dekhne Wala Apps के बारे में जानकारी दिया। साथ ही अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी कैसे TATA IPL 2025 को देखा जा सकता है इसके बारे में बताया। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

मैं कुंदन साह हूँ, एक एमबीए छात्र हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 7 साल का अनुभव है। पिछले सात सालों में, मैंने अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के लिए 3000 से ज़्यादा लेख लिखे हैं।

Leave a Comment