देश में एक बार फिर खेल प्रेमियों के बीच क्रिकेट का खुमार चढ़ने वाला है। क्योंकि मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने जा रहा है आईपीएल का 18 वाँ सीजन। यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं और आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि IPL Live Streaming कैसे करें?
क्योंकि हर साल लाखों लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों को खेलते हुए देखने के लिए साल भर इंतजार करते हैं। लेकिन हर किसी के पास टीवी या स्टेडियम जाने का मौका नहीं होता। ऐसे में लोग ऑनलाइन IPL Live Streaming के विकल्प तलाशते हैं।
लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप भी फ्री व पेड दोनों तरीकों से आईपीएल का मजा ले पाएंगे।
Table of Contents
IPL Live Streaming कैसे करें?
वैसे तो आईपीएल लाइव देखने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं जिसमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं। जिसमें से कुछ फ्री माध्यम है तो कुछ माध्यम से Live IPL देखने के लिए आपको प्रीमियम प्लान के तहत पैसे भी देने पड़ेंगे।
- 11+ IPL Dekhne Wala Apps
- 2025 में IPL कैसे देखें: आसान और मुफ्त तरीके
- JioHotstar पर IPL 2025 कैसे देखें
वैसे आधिकारिक रूप से इस वर्ष आईपीएल कि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और viacom 18 को अनुमति दिया गया है जो कि मोबाइल व लैपटॉप के लिए JioHotstar व टीवी के लिए Star Sports चैनल के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग कि सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
हालांकि यह दोनों सर्विस पेड सर्विस है जिसके लिए आपको कुछ खर्च करने कि आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन आपको IPL Live Streaming कैसे करें? यह सोचकर परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे माध्यम भी बताएंगे जहां से आप फ्री में Tata IPL लाइव देख पाएंगे।
JioHotstar पर IPL Live Streaming कैसे करें?

अगर आप Subscription Plan के साथ आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं तो JioHotstar आपके लिए सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है।
वास्तविक रूप से JioHotstar के पास आईपीएल का मिडिया राइट्स है। इसलिए आपको बिना किसी रुकावट के इस प्लेटफार्म पर Live Match देखने का विकल्प मिल जाएगा।
यह प्लेटफार्म एंड्राइड तथा आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है जिसे आप Play store तथा App Store से Download कर सकते हैं। साथ ही आप अपने पीसी तथा लैपटॉप पर इसके web version पर login कर देख सकते हैं।
चुंकि यह एक paid service उपलब्ध कराता है इसलिए आप न्यूनतम 150 रूपये प्रति तीन माह वाला प्लान का भुगतान कर इसका एक्सेस ले सकते हैं. आप और अधिक फीचर्स के लिए इसके प्रीमियम प्लान को भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
IPL 2025 लाइव मैच फ्री में कैसे देखें?
क्या आप जानना चाहते हैं फ्री में IPL Live Streaming कैसे करें? तो इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं जो कि बिना किसी Subscription Plan के Live Match देखने कि अनुमति देते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –
#1 Pikashow से लाइव मैच कैसे देखें
अगर आप एकदम फ्री में Live IPL देखना चाहते हैं तो Pikashow एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इस एप पर फिल्म, टीवी शोज के साथ साथ क्रिकेट के सभी मैच का लाइव प्रसारण होता है।
आईपीएल के 18 वें संस्करण के सभी मैच का HD Quality में टेलिकास्ट किया जाएगा। इसलिए अगर आप इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से IPL देखना चाहते हैं तो इसके Official Website से इस एप को Download कर सकते हैं।
#2 ThopTV se IPL Live Streaming Kare
मोबाइल पर आनलाइन क्रिकेट देखने के लिए ThopTV भी एक पॉपुलर एप है। Pikashow कि तरह ही इस प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में LIve IPL देखी जा सकती है। इस एप के माध्यम से आप क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों का भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
हालांकि यह एप भी Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है इसलिए अगर आपको ThopTV के माध्यम से फ्री में आईपीएल देखनी है तो इसे आपको इसके Official Website से Download करना पड़ेगा।
#3 RTS TV
फ्री में आईपीएल लाइव देखने के लिए आप RTS TV का भी विकल्प चुन सकते हैं। यह भी एक फ्री सर्विस में Live IPL देखने कि अनुमति देता है। RTS TV के माध्यम से आप बिना किसी बफरिंग के अच्छी क्वालिटी में लाइव मैच देख सकते हैं।
इस एप को भी इंस्टाल करने के लिए आपको Google पर सर्च कर किसी विश्वसनीय साइट से Download करना पड़ेगा।
#4 Oreo TV Par IPL 2025 Live Streaming Kare
IPL Live Streaming कैसे करें इसके लिए आप एक और पॉपुलर प्लेटफ़ॉर्म का विकल्प चुन सकते हैं जिसका नाम है Oreo TV जहां से आप फ्री में इस वर्ष आईपीएल देख सकते हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है।
वैसे तो Oreo TV अपनी मनोरंजक कंटेन्ट के लिए काफी पॉपुलर है जहां फिल्में , ड्रामा के हजारों वीडियो उपलब्ध है। लेकिन आप इस एप पर Live Match का भी आनंद ले सकते हैं।
#5 Cricfy TV
Cricfy TV एक online video streaming प्लेटफार्म है। जिसकी मदद से आप free में Live Cricket देख सकते हैं। इस एप में आपको अलग अलग भाषा में आईपीएल देखने का विकल्प मिल जाएगा। यह एप भी फ्री आईपीएल देखने के लिए अच्छा मोबाइल एप्लिकेशन है।
TV पर आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें?
अगर आप टीवी पर फ्री में IPL Live Streaming कैसे करें यह जानना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वर्ष आप मुफ्त में टीवी पर लाईव आईपीएल नहीं देख सकते।
आपको टीवी पर आईपीएल देखने के लिए किसी डीटीएच कंपनी का बेसिक प्लान को खरीदना ही पड़ेगा। जिसके बाद आप sports 18 चैनल के माध्यम से live IPL देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप प्रीमियम प्लान को एक्टीवेट कराते हैं तो आप Star Sports पर भी मैच देख सकते हैं। Star Sports network पर आपको अलग अलग भाषा में मैच देखने का विकल्प मिल जाएगा।
FAQs
Q.1 IPL Match फ्री में देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
Ans – अगर आप फ्री में IPL Match देखना चाहते हैं तो आप Pikashow, Thop TV जैसे ऐप्प के माध्यम से मैच देख सकते हैं।
Q.2 आईपीएल मैच 2025 में कब और कितने बजे से start होगा?
Ans – IPL 2025 का मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगी। लेकिन जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर तीन बजे तथा दूसरा मैच शाम को साढ़े सात बजे से होगी।
Q.3 क्या IPL 2025 Live Streaming फ्री में कर सकते है?
Ans – जी हाँ IPL 2025 के मैच को बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है और फ्री में IPL Live Streaming कैसे करें यह जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Q.4 क्या JioHotstar पर IPL फ्री में देखा जा सकता है?
Ans – नहीं आपको Jio Hotstar कि मदद से Live Cricket देखने के लिए इसके Subscription plan खरीदना होगा।
Q.5 मोबाइल पर फ्री में IPL देखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
Ans – मोबाइल पर फ्री में IPL देखने के लिए Pikashow और RTS TV ऐप्प सबसे अच्छा विकल्प है।
Conclusion
जैसा कि हमने आपको बताया कि IPL Live Streaming कैसे करें? हालांकि अगर आप Official Platform का उपयोग करते हैं तो आपको आईपीएल देखने के लिए और अधिक फीचर्स मिल जाएंगे जिससे आपका मैच देखने के अनुभव बहुत अच्छा हो सकता है।
लेकिन अगर आपको फ्री में मैच देखना है तो आप उपर बताए गए प्लेटफ़ॉर्म में से किसी एक का विकल्प चुन सकते हैं।