Jio Phone में IPL कैसे देखें | फ्री और आसान तरीका

आईपीएल, क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा लीग होता है। हर साल लाखों दर्शक इसे टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव देखते हैं। लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है वह जिओ फोन के माध्यम से आईपीएल देखना चाहता है। तो क्या आप भी Jio Phone में IPL कैसे देखें यह जानना चाहते हो?

यदि जानना चाहते हो कि Jio Phone में IPL कैसे देखें तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि जिओ फोन में IPL कैसे देखें। साथ ही आपको आईपीएल देखने का फ्री और आसान तरीका भी बताएंगे जिससे आप आईपीएल में अपने पसंदीदा टीम को लाइव देख सकें।

Jio Phone में IPL कैसे देखें | फ्री और आसान तरीका

Jio Phone में IPL कैसे देखें | फ्री और आसान तरीका

Jio Phone एक 4 जी फीचर फोन होता है। जिसमें यूजर्स को Jio Hotsatr , Jio TV जैसे एप का एक्सेस मिल जाता है। जिसके माध्यम से आप Live Tv, Movies, Youtube Videos आसानी से देख सकते हैं।

हालांकि मार्केट में Jio Phone के बहुत सारे मॉडल उपलब्ध हैं जिसमें कुछ मॉडल पर App के माध्यम से Live IPL देखी जा सकती है, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जहाँ पर सिर्फ Web browsing कि मदद से IPL स्ट्रीम किया जा सकता है।

आप अपने Jio Phone कि Specification के अनुसार निम्नलिखित में से कोई एक विकल्प को चुनकर Live IPL 2025 को देख सकते हैं।

1. jio Hotstar App कि मदद से Jio Phone में IPL देखें

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Jio Store में जाना है और देखना है कि आप जो फोन यूज कर रहे हैं उसमें Jio Hotstar को रन करने के लिए आवश्यक स्पेशफिकेशन है अथवा नहीं । अगर है तो आप इस स्टोर से Jio Hotstar को Download कर बड़ी आसानी से इस एप कि मदद से Live IPL Streaming कर सकते हैं।

2. Chrome Browser कि मदद से आईपीएल कैसे देखे

अगर आपका जिओ फोन Hotstar App को सपोर्ट नहीं करता तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योंकि आप Web browser कि मदद से भी IPL देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप को फ़ॉलो करे –

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको Chrome Browser में जाना है।

स्टेप 2 :- यहाँ आपको www.jiohotstar.com को सर्च करना है।

स्टेप 3 :- इसके बाद आपके सामने JioHotstar का वेब वर्जन खुल जाएगा।

स्टेप 4 :- अब आपको अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से यहाँ Log in कर सकते हैं।

स्टेप 5 :- इसके बाद आपको 149 रुपये प्रति तीन माह के लिए Subscription Plan के लिए भुगतान करना होगा ।

स्टेप 6 :- भुगतान करने के बाद आप Live IPL देख सकते हैं।

नोट – अगर आपके पास किसी ऐसे नंबर पर पहले से ही JioHotstar एक्टिव है तो आप उस नंबर से Log In कर फ्री में मैच देख सकते हैं।

Jio phone में JioHotstar कैसे Download करें।

अगर आप एप कि मदद से Jio Phone में IPL कैसे देखें यह जानना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से JioHotstar App को Download कर सकते हैं।

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने Jio Phone के Main Menu में चले जाना है।

स्टेप 2 :- इसके बाद आपको Jio Store में जाना है।

स्टेप 3 :- अब आपको सर्च बार कि मदद से JioHotstar को खोज लेना है।

स्टेप 4 :- इसके बाद आपको JioHotstar के आइकॉन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 :- यहाँ से आपको Install या Get का बटन मिल जाएगा , जिस पर क्लिक करना है।

स्टेप 6 :- क्लिक करते ही App Download होकर Install हो जाएगा।

स्टेप 7 :- अब आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से यहाँ Log In सकते हो।

स्टेप 8 :- इसके बाद लाइव मैच देखने के लिए आपको कम से कम 149 रुपये का प्लान खरीदना होगा।

फ्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पैक का मजा कैसे लें जिओ फोन में

जैसा कि आपको पता है कि इस वर्ष आईपीएल एक नए प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव स्ट्रीम कि जाएगी। जिसके लिए यूजर्स को प्रीमियम प्लान खरीदने कि जरूरत पड़ेगी। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे जिससे आप फ्री में JioHotstar का Subscription ले सकते हैं।

Free में JioHotstar का Subscription लेने के लिए आप अपने Jio सिम के साथ कम से कम 195 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें आपको 15 जीबी डाटा के साथ साथ 90 दिनों के लिए Jio Hotstar का subscription भी मिल जाएगा। हालांकि यह एक Data Plan होगा , कॉल करने के लिए आपको अलग से रिचार्ज करने कि जरूरत पड़ेगी।

इसी तरह आप अपने सिम पर 949 रुपये का रिचार्ज कर तीन माह के लिए अनलिमिटेड कालिंग व मैसेज के साथ साथ हॉटस्टार का एक्सेस भी फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।। इस प्लान के साथ आपको 2 जीबी प्रति दिन डाटा भी दिया जाएगा। इस प्लान के साथ आपको अलग से रिचार्ज करने कि जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

FAQs

Q.1 क्या मैं जियो टीवी पर आईपीएल फ्री में देख सकता हूं?

Ans. नहीं , आप जिओ फोन पर भी फ्री आईपीएल नहीं देख सकते । जिओ फोन पर आईपीएल देखने के लिए आपको Subscription Plan खरीदने कि जरूरत पड़ेगी।

Q.2 – क्या जिओ फोन पर HD Quality में आईपीएल देखी जा सकती है ?

Ans. जी हाँ , जिओ फोन के सभी मॉडल HD video स्ट्रीमिंग के लिए उपयुक्त है , इसलिए आप अच्छी गुणवत्ता के साथ लाइव आईपीएल देख सकते हो ।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने विशेष रूप से आपको Jio Phone में IPL कैसे देखें इसके बारे में जानकारी दिया। साथ ही आप किस तरह फ्री में JioHotstar के प्लान को एक्टिव कर सकते हैं इसके बारे में आपको बताया। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट कर पूछ सकते हैं।

मैं कुंदन साह हूँ, एक एमबीए छात्र हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 7 साल का अनुभव है। पिछले सात सालों में, मैंने अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के लिए 3000 से ज़्यादा लेख लिखे हैं।