इंग्लैंड के साथ चल रहे अनऑफिसियल टेस्ट में इंडिया-ए टीम के साथ जुड़ें केएल राहुल। दूसरा टेस्ट 6 जून से।

इंग्लैंड लायन्स के साथ खेले जा रहे अनऑफिसियल टेस्ट मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंडिया-ए टीम के साथ जुड़ गए हैं। इस अनौपचारिक सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 जून से नार्थम्पटन में खेला जाएगा।

चूंकि 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे इस अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेले जाने हैं। जिसमें से पहला मैच ड्रा रहा था

इस सीरीज के पहले दो मैच में इंडिया-ए टीम इंग्लैंड के साथ खेलेगी। बाँकी अंतिम मैच में मुख्य भारतीय टीम इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ खेलेगी। जिसके लिए 6 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य सदस्य इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

चूंकि 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के भारतीय स्क्वाड में केएल राहुल को भी बतौर विकेट कीपर बैट्समैन शामिल किया गया है। इसलिए कप्तान के पास  राहुल के फार्म को परखने का यह अंतिम मौका होगा।

इंग्लैंड में राहुल का प्रदर्शन लाजवाब

भारत – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में सबसे सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन इंग्लैंड कि सरजमी पर अच्छा रहा है। राहुल ने अपने कैरियर में इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 34 कि औसत से 614 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। 

इंग्लैंड में राहुल का प्रदर्शन लाजवाब

इसके अलावा केएल राहुल ने इंडिया टीम कि ओर से कुल 58 मैच खेले हैं। जिसमें 33 की औसत से कुल 3257 रन बनाए हैं। इन पारियों में राहुल ने 8 शानदार शतक और 17 अर्धशतक  भी जड़े हैं।

रोहित-कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बतौर सबसे सीनियर बैट्समैन केएल राहुल की कंधे में  जिम्मेदारी होगी कि वह मिडिल ऑर्डर में टीम को फ्रंट से लीड करें।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment