चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद कोहली और रोहित ने नहीं लिया संन्यास, खेलेंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप

9 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। यूएई के दुबई इंटरनेशन क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए फायनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत के साथ कोहली और रोहित के सन्यास लेने कि खबर पर भी विराम लग गया।

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद जारी रखेंगे खेल

चैंपियन ट्रॉफी तथा आस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित-कोहली के खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र के चलते मीडिया में इनके सन्यास कि खबरें तेज हो गई थी।

चूंकि इस सीरीज के बाद अगले 2 वर्ष तक कोई भी बड़ा आईसीसी का टूर्नामेंट भी नहीं था तो इस बात को और ज्यादा हवा मिल रही थी कि कोहली और रोहित इस टूर्नामेंट के बाद सन्यास ले लेंगे।

हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में न केवल फॉर्म में आए बल्कि उन्होंने इस ट्रॉफी को भी जीतने में सफल रहे। विराट कोहली ने तो इस टूर्नामेंट में एक शतक के साथ 218 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा ने भी फायनल मैच में 76 रन कि पारी खेली।

जिसके बाद रोहित और विराट ने अपने आलोचकों को स्पष्ट जवाब देते हुए 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक सन्यास न लेने का संकेत दिए।

रोहित शर्मा ने कहा – जैसा है वैसा चलने दो

रोहित शर्मा ने कहा - जैसा है वैसा चलने दो

मैच के बाद जब रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने आलोचकों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में केवल एक मैच गंवाया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे पता चलता है कि यह टीम कितनी मजबूत है।

साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कहा कि – “मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए, भविष्य के प्लान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि – ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है जो हो रहा है, वो चलता रहेगा।’

हालांकि विराट कोहली ने स्पष्ट रूप से सन्यास कि खबर को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं किया है लेकिन लगता तो यही है कि विराट कोहली भी अभी बिल्कुल सन्यास लेने के मूड में नहीं हैं।

निश्चित रूप से कोहली और रोहित की मौजूदगी से भारतीय टीम का अनुभव और भी मजबूत होगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारत को 2027 के वर्ल्ड कप में बड़ी मजबूती मिलेगी।

अब देखना होगा कि आने वाले सालों में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फॉर्म को कैसे बरकरार रखते हैं। लेकिन फिलहाल, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह राहत की खबर है कि कोहली और रोहित अभी खेलते रहेंगे।

मैं कुंदन साह हूँ, एक एमबीए छात्र हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 7 साल का अनुभव है। पिछले सात सालों में, मैंने अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के लिए 3000 से ज़्यादा लेख लिखे हैं।

2 thoughts on “चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद कोहली और रोहित ने नहीं लिया संन्यास, खेलेंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप”

Leave a Comment