IPL 2025 के 64 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात को 33 रनों से हराकर गुजरात टाइटन्स का पॉइंट टेबल पर टॉप में बने रहने कि उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।
इस हार के साथ गुजरात टाइटन्स को टॉप 2 में लीग स्टेज खत्म करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि गुजरात टाइटन्स के पास अभी एक और लीग मैच बाकी है जिसे GT जीतकर पॉइंट टेबल पर टॉप पँहुच सकती है।
दरअसल इस मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स सिर्फ 202 रन ही बना पाई। इस तरह इस मैच को LSG ने 33 रनों के अंतर से जीत लिया।
चूंकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स इस सीजन आईपीएल के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसलिए लखनऊ की यह जीत टूर्नामेंट के हिसाब से ज्यादा मायने नहीं रखती।
मार्श के शतक के बदौलत LSG ने खड़ा किया बड़ा टोटल

इस मैच में मिशेल मार्श के शानदार शतक के बदौलत लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्श ने इस मैच में 64 गेंदों में 117 रनों कि पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 10 चौके लगाए। साथ ही पूरन ने भी नाबाद 27 गेंदों में 56 रन बनाए।
गुजरात की ओर से अरशद खान और साईं किशोर ने एक-एक सफलताऐं मिली। बाकी सभी गेंदबाज इस मैच में खुब महंगे साबित हुए।
गुजरात टाइटन्स सिर्फ 202 रन ही बना पाई।
235 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स कि शुरुआत अच्छी रही। पहले 6 ओवर में GT ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। लेकिन मिडिल ओवर में गुजरात कि ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि शाहरुख खान ने सबसे अधिक 57 रन बनाए।
- भारतीय अंडर 19 टीम की घोषणा! आयुष म्हात्रे इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम के कप्तान
- प्लेऑफ के लिए 4 टीमों की तस्वीर साफ, लेकिन टॉप 2 कि लड़ाई जारी है।
- टॉप 5: आईपीएल के डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज?
- टॉप 5: IPL इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
लखनऊ की ओर से विलियम ओ’रूर्के ने 3 विकेट लिए इसके अलावा आवेश खान और आयुष बडोनी को दो-दो सफलताऐं मिली।