PBKS VS RCB: IPL 2025 का लीग स्टेज खत्म होने के बाद अब पहले क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स होंगे।
जो कि 29 मई को शाम साढ़े सात बजे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़, मुल्लांपुर में खेली जाएगी। जहाँ दोनों टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीधे फाइनल में पंहुचने की होगी।
हालांकि ये दोनों टीमों के पास इस मैच को हारने के बावजूद फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। इस मैच को हारने वाली टीम 1 जून को दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच जीतने वाली टीम के साथ भिड़ेंगी।
लेकिन पहले क्वालीफायर में इस सीजन की दो टॉप टीम फाइनल में पँहुचने की जंग में आमने सामने होंगी तो मुकाबला कांटे की टक्कर की होगी। क्योंकि दोनों टीम इस सीजन मजबूती के साथ सबसे ज्यादा मैच जीतकर यहाँ तक पहुँची है।
पिच रिपोर्ट।
आमतौर पर मुल्लांपुर की पिच बैटिंग करने के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहाँ की पिच पर गेंद अच्छी उछाल के साथ बैट पर आती है जिससे बैट्समैन को शॉट लगाने में आसानी होती है।
पहली बैटिंग करने वाली टीम 200 प्लस के स्कोर तक पँहुचना चाहेगी। हालांकि इस मैदान पर पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो RCB ने पंजाब को 157 पर रोक दिया था।
पंजाब किंग्स टॉप ऑर्डर के भरोसे।
PBKS के पास मजबूत बैटिंग क्रम तो है लेकिन इस साल जीतने भी मैच पंजाब ने जीते हैं उसमें टॉप 3 बैट्समैन का योगदान सबसे अहम रहा है। क्योंकि मिडिल ऑर्डर में पंजाब किंग्स ने थोड़ा संघर्ष किया है। हालंकी पिछले मैच में जोश इंग्लिश ने अच्छी पारी खेलकर मिडिल ऑर्डर से थोड़ा दबाव कम किया था।
मार्को यानसन की कमी पंजाब किंग्स को खलेगी।
चूंकि इस मैच में मार्को यानसन नहीं खेलेंगे तो PBKS को इसकी कमी खलेगी। क्योंकि मार्को यानसन ने इस सीजन अर्शदीप के साथ अच्छी गेंदबाजी की है।
इस मैच में अर्शदीप को मार्को यानसन का अतिरिक्त भार अपने कंधों में उठाना होगा। लेकिन अगर चहल की वापसी होती है तो स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास है मजबूत बैटिंग क्रम।

RCB के पास मजबूत बैटिंग क्रम है। शुरुआत में फिलिप साल्ट तेजी से रन बनाते हैं तो दूसरी ओर कोहली कमाल के फार्म से गुजर रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर में मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने भी अच्छी फार्म दिखाई है। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन के बैट से रन न आना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मुसीबत बन गई है।
गेंदबाजी, बेंगलुरु के लिए परेशानी का सबब।
RCB के लिए इस सीजन गेंदबाजी थोड़ी मुसीबत का कारण बनी हुई है। क्योंकि हेजलवुड की अनुपस्थिति में खासकर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट कमजोर नजर आती है।
- IPL फाइनल में शामिल होंगे तीनों सेना प्रमुख।
- IND vs ENG टेस्ट सीरीज का डिजिटल राइट्स JIO HOTSTAR ने खरीदा।
- इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान।
भुवनेश्वर कुमार विकेट तो ले रहे हैं लेकिन काफी महंगे साबित हुए हैं। हालांकि इस मैच में हेजलवुड की वापसी के संकेत हैं अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह राहत की खबर होगी।