RCB VS LSG: रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया। पॉइंट टेबल के टॉप 2 में पहुंची बेंगलुरु।

RCB VS LSG: आईपीएल के 70 वें मैच में RCB ने LSG को एक हाईस्कोर रन चेस में 6 विकेट से हराकर टॉप 2 में जगह पक्की कर ली है। अब क्वालीफायर वन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटन्स का टॉप 2 में बने रहने की उम्मीद खत्म हो गई है। क्योंकि बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 19-19 अंक हो गए हैं। वहीं गुजरात के पास लीग स्टेज के सभी मैच खेलने के बाद 18 अंक हैं।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पंत और मार्श ने बैटिंग में दिखाई पराक्रम।

लखनऊ भले ही मैच हार गई हो लेकिन मार्श और पंत ने इस मैच में कमाल की बैटिंग का प्रदर्शन किया। पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए।

जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे। इसके अलावा मिचेल मार्श ने भी 37 गेंदों में 67 रन कि पारी खेली। पंत और मार्श कि विस्फोटक पारी के बदौलत लखनऊ ने 227 रन का स्कोर खड़ा किया।

कोहली और जितेश के सामने 227 का स्कोर छोटा पड़ गया।

कोहली और जितेश के सामने 227 का स्कोर छोटा पड़ गया।

227 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कि टीम ने मजबूत शुरुआत की। इस शुरुआत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। उन्होंने 10 चौके की मदद से केवल 30 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा इस मैच में जितेश शर्मा ने जो बैटिंग की वह दर्शनीय था।

जितेश शर्मा ने केवल 33 गेंदों में 85 रन कि नाबाद पारी खेली। इस पारी में जितेश शर्मा ने 6 छक्के और 8 चौके लगाए। जितेश शर्मा का मयंक अग्रवाल ने भी बखूबी साथ दिया। उन्होंने भी 23 गेंदों में 41 रन कि तेज पारी खेली।

लखनऊ के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।

227 रनों को बचाने उतरी LSG की गेंदबाजी इस मैच में काफी साधारण रही। इस मैच में लखनऊ ने 6 गेंदबाज का उपयोग किया लेकिन कोई भी गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल नहीं रहे। विलियम ओ’रूर्के ने 2 विकेट लिए लेकिन 74 रन खर्च किए। इसके आकाश महराज और आवेश खान को एक-एक सफलताऐं मिली। 

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment