RCB vs PBKS: पहले क्वालीफायर मैच में बेंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदा।

RCB VS PBKS: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS)  को बड़ी आसानी से हराकर फाइनल में पंहुचने वाली पहली टीम बन गई है।

इस हार के बावजूद पंजाब किंग्स के पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। जहाँ 1 जून को दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात और मुंबई में से जीतने वाली टीम के साथ मैच खेलकर पंजाब फाइनल तक रास्ता तय कर सकती है।

दरअसल इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में केवल 101 रन ही बना पाई।

जवाब में बेंगलुरु ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ 9 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पँहुची है।

हेजलवुड और सुयश के आगे पंजाब किंग्स बिखर गई

हेजलवुड और सुयश के आगे पंजाब किंग्स बिखर गई

इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स के चारों खाने चित्त कर दिए। पहले 6 ओवर में ही RCB ने पंजाब के 4 विकेट गिरा दिए थे। हेजलवूड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 3 ओवर में 21 रन देते हुए तीन विकेट निकाले।

इसके अलावा सुयश शर्मा ने भी मिडिल आर्डर के तीन महत्वपूर्ण विकेट गिराकर पंजाब को मैच से ही बाहर कर दिया। यश दयाल को 2 विकेट वहीं भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक एक सफलताऐं मिली।

पंजाब के 8 बैट्समैन दहाई तक नहीं पँहुच सके।

पिच से मदद मिल रही सरफेस पर पंजाब किंग्स के ज्यादातर बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की चक्कर में अपना विकेट गिराते गए। आलम यह था की 8 बैट्समैन दहाई का अंक भी नहीं छु सके।

सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली। अंत में वह भी गुगली बॉल पर छक्का मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए।

बेंगलुरु ने 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

सिर्फ 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने आसानी से 2 विकेट खोते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस रन चेस में फिलिप साल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में 27 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 12 और मयंक अग्रवाल ने 19 रन बनाए।

पंजाब की ओर से काइल जैमीसन और मुशीर खान को एक एक शफलताऐं मिली।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment