भारत ने रोहित शर्मा कि कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपराजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसी के साथ रोहित शर्मा बतौर कैप्टन अनेकों रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने कैप्टन कुल धोनी को भी कई मामलों में पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है । हालांकि धोनी अभी भी सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कैप्टन के मामले में सबसे आगे खड़े हुए हैं।
कैप्टन कूल से आगे निकले हिटमैन रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को 2021 के बाद से भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी और तब से उनके नेतृत्व में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन चार साल में भारतीय क्रिकेट टीम दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हुए हैं। बल्कि धोनी को दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए पाँच साल लग गए थे।
वहीं रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा कि कप्तानी में भारत ने बीते एक वर्षों में 13 मैच लगातार जीते हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी 2012 से 2014 के बीच 12 मैच ही जीत पाए थे।
इसके अलावा भारत को प्रथम टी 20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी ने बतौर कप्तान 41 मैच जीते थे। वहीं रोहित शर्मा ने धोनी के रिकार्ड को तोड़ते हुए टी-20 मे 42 मैच जीतकर, सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान कि लिस्ट में पहले नंबर पर पँहुच गए हैं।
- 2025 में IPL कैसे देखें: आसान और मुफ्त तरीके
- JioHotstar पर IPL 2025 कैसे देखें
- 11+ IPL Dekhne Wala Apps
- विराट कोहली नहीं, इस खिलाड़ी का है सफल रन चेज में सर्वश्रेष्ठ बैटिंग औसत
रोहित शर्मा का आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार रिकार्ड रहा है जिसके आगे न तो कंगारू टीम के कप्तान पोंटिंग आसपास टिकते हैं न कैप्टन कुल माही। रोहित शर्मा ने आईसीसी मैच में 93 फीसदी मैच जीतकर इस लिस्ट में सबसे आगे खड़े हुए हैं।
दूसरे नंबर पर 88 फीसदी मैच मे जीत दर्ज करते हुए रिकी पोंटिंग दूसरे व तीसरे नंबर पर 88.2 फीसदी के साथ क्लाइव लायड हैं। महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जिनके नेतृत्व में इंडिया 83 फीसदी मैच जीतने में सफल रही है।
रोहित शर्मा जिस तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनने की राह पर हैं। अगर वह अगले कुछ वर्षों तक इसी तरह से टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाते रहे, तो वे महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
1 thought on “धोनी के बाद रोहित बने भारत के सबसे सफल कप्तान, धोनी को आसानी से पीछा छोड़ सकते है”