MI vs PBKS: श्रेयस अय्यर की पारी ने मुंबई के मंसूबों पर फेरा पानी। पंजाब किंग्स की फाइनल में एंट्री।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए MI VS PBKS  के बीच क्वालीफायर दर्जे के मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस हार के साथ सीजन खत्म हो गया है।

अब 3 जून को पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी जो पहले ही पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर मैच में हराकर फाइनल में पँहुच गई है।

दरअसल बारिश के कारण देर से शुरू हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की 87 रनों की पारी के बदौलत 6 गेंद शेष रहते ही मैच खत्म कर दिया।

मुंबई इंडियंस ने बनाए थे 203 रन

मुंबई इंडियंस ने बनाए थे 203 रन

इस मैच में MI कि टीम ने अच्छी शुरुआत कि थी। पहले 6 ओवर में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद भी टीम अच्छी रन गति से आगे बढ़ रही थी।

13 ओवर में मुंबई ने सिर्फ 2 विकेट खोए थे और बोर्ड पर 131 रन लगा दिए थे। इस दौरान तिलक वर्मा  ने 29 गेंदों में 44 रनों कि पारी खेली।

लेकिन 14 वें ओवर में चहल की गेंद पर सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद से मुंबई की टीम के रनों की रफ्तार धीमी हो गई। और अंत के 6 ओवर में टीम केवल 61 रन बना पाई।

पंजाब की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने दो तथा चहल, जेमिसन, स्टोइनिस और विजयकुमार को एक-एक सफलताऐं मिली। अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 44 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं निकाल सके।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी

MI VS PBKS के इस मैच में श्रेयस अय्यर की पारी ही हार और जीत के बीच में अंतर पैदा कर गई। अय्यर ने इस मैच में 41 गेंदों में 87 रन कि पारी खेली जिसमें 8 छक्के और पाँच चौके शामिल थे।

6 वें ओवर में  तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अय्यर ने न केवल पारी को संभाला साथ ही रनों कि रफ्तार को भी तेज किया और अंत तक नाबाद रहे। 

पंजाब की ओर से जोश इंग्लिश ने भी 21 गेंद में 38 रन की पारी खेली। साथ ही अंतिम में नेहाल वढेरा ने भी तेजी से 48 रन बनाए।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment