प्लेऑफ के लिए 4 टीमों की तस्वीर साफ, लेकिन टॉप 2 कि लड़ाई जारी है।

IPL 2025: 21 मई को आईपीएल के 63 वें मैच में मुंबई इंडियंस की दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत से प्लेऑफ के लिए 4 टीमों का तस्वीर साफ हो गई। गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियस इस सीजन प्लेऑफ में पँहुचने वाली 4 टीमें हैं।

लेकिन अभी तक टॉप 2 टीम कौन सी होगी इसका निर्धारण बाँकी है। मुंबई इंडियंस को छोड़कर बाँकी के तीन टीमों के पास मौका है की वह टॉप 2 स्थान में अपनी जगह बना सकते हैं।

चूंकि आईपीएल में टॉप 2 टीमों को सीधा फाइनल में जाने का मौका होता है। इसके अलावा टॉप 2 टीम अगर एक मैच हार जाए तो उनके पास मौका होता है कि वह क्वालीफायर मैच के माध्यम से भी फाइनल तक पँहुच सकता है।

इसलिए हर टीम टॉप 2 में रहते हुए सीजन का अंत करना चाहती है। जिससे उनके पास फाइनल में पँहुचने का एक अतिरिक्त मौका हो।

DC को हराकर MI की प्लेऑफ में एंट्री। 

21 मई को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था । जिसमें सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली कैपिटल 121 रन पर आल आउट हो गई। दिल्ली की ओर से समीर रिजवी ने सबसे अधिक 39 रन कि पारी खेली। MI की ओर से बुमराह और सैंटनर ने तीन तीन विकेट निकाले।

प्लेऑफ में टॉप 2 कि जंग दिलचस्प

प्लेऑफ में टॉप 2 कि जंग दिलचस्प

प्लेऑफ में टॉप 2 की जंग अब और ज्यादा दिलचस्प हो गई है। क्योंकि लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ एक मैच है जिसे वह जीतकर अधिकतम 18 अंकों तक पँहुच सकती है। इसलिए MI का टॉप 2 में जाना मुश्किल लगता है।

लेकिन गुजरात टाइटन्स अभी 18 अंकों के साथ टॉप पर है और गुजरात टाइटन्स के पास 2 मैच बाँकी है। इसलिए वह अधिकतम 22 अंकों तक पँहुच सकती है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के पास भी लीग स्टेज के 2-2 मैच हैं जिन्हे जीतकर वे अधिकतम 21 अंकों तक पँहुच सकती है।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment