IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की हार के बाद बौखलाए योगराज सिंह ने श्रेयस अय्यर की क्लास लगा दी। उन्होंने इस हार के लिए श्रेयस अय्यर का जमकर आलोचना किया।
दरअसल 3 जून को कम रन बनाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स को हराने में सफल रही। पंजाब किंग्स के पास लंबी बैटिंग लाइनप होने के बावजूद वह 190 रन का पीछा नहीं कर पाई और 6 रन से मैच हार गई।
पंजाब किंग्स की इस असफलता के लिए युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को इस हार का कसूरवार बताया है और उनके शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए हैं।
वैसे इस सीजन आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और बैटिंग कि खूब तारीफ कि गई क्योंकि अय्यर ने बैट के साथ इस सीजन 600 से अधिक रन बनाए हैं।
साथ ही श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक ले कर गए हैं।
योगराज सिंह ने अय्यर के शॉट को आपराधिक बताया।

योगराज सिंह ने ANI से बात करते हुए कहा कि – “श्रेयस अय्यर ने फाइनल में जो शॉट खेला है वह मेरे अनुसार एक आपराधिक कृत्य है और इस अपराध के लिए कोई क्षमा नहीं है।”
आगे उन्होंने अपने दौर के एक मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि, मैंने भी एक मैच में इसी तरह के शॉट खेलकर आउट हुआ था तो मुझे दो मैच बाहर बैठाया गया था। इसलिए अय्यर को भी बतौर सजा दो मैच के लिए बाहर कर देना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि – “पंजाब कि ओर से किसी भी खिलाड़ी की कोई गलती नहीं है। पूरी गलती श्रेयस अय्यर कि है। क्योंकि वह जिस नंबर पर बैटिंग करने आए थे उन्हें पूरा 20 ओवर खेलने के बारे में सोचना चाहिए था।”
दरअसल श्रेयस अय्यर इस मैच में रोमारियो शेफर्ड की ऑफ स्टम्प की बाहर कि शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को कट करना चाह रहे थे। लेकिन बैट का बाहरी हिस्सा लगा और विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों में कैच चली गई और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।