IPL 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को भले ही हरा दिया हो। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत कि पारी, मैच के परिणाम से कहीं ज्यादा खबरों में हैं।
पंत ने इस मैच में 193 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 118 रन की पारी खेली। इस मैच में पंत ने मैदान के चारों तरफ रन बनाए। जिसमें 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि इस पारी के बावजूद लखनऊ यह मैच जीत न सकी।
लेकिन इस पारी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर और पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने ऋषभ पंत की तारीफ में कसीदे पढे हैं। उन्होंने पंत को दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बताया है। आइए जानते हैं जहीर खान ने पंत के लिए और क्या कहा है।
जहीर खान का पंत को लेकर बयान।

RCB VS LSG के मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जहीर खान ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि
– “हमें खुशी है कि उन्होंने इस तरह के प्रदर्शन के साथ लीग का समापन किया। पंत के पास विशेष क्षमता है जिससे वे मैच में अलग तरह के प्रभाव डालते हैं।”
आगे उन्होंने कहा की – “ बतौर कप्तान पंत का प्रदर्शन अच्छा था। बैटिंग के साथ उनका प्रदर्शन जरूर आशा के अनुरूप नहीं रहा लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने स्वयं को साबित किया है। इस प्रदर्शन से उन्हें खुद को आने वाले इंग्लैंड दौरे में आत्मविश्वाश मिलेगा।”
पंत इस साल बुरी तरह असफल रहे।
ऋषभ पंत का प्रदर्शन अगर अंतिम मैच को छोड़ दिया जाए तो काफी निराशाजनक रही थी। चूंकि पंत IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे। लेकिन प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा।
अंतिम मैच को छोड़ दिया जाए तो पंत के बैट से 13 मैचों में 151 रन ही बना पाए थे। लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने अपने नाम के अनुरूप नाबाद 118 रन की पारी खेल ट्रोल करने को करारा जवाब दिया। हालांकि पंत की पारी ऐसे मैच में आई जहां पर लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।