आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है।
अब MI का सामना दूसरे क्वालीफाइंग मैच में 1 जून को पंजाब किंग्स के साथ होगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में RCB के साथ खेलेगी। चूंकि RCB पहले ही पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पँहुच गई है।
इस सीजन के एकमात्र खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 228 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में मात्र 208 रन बना पाई और 20 रन से मैच हार गई।
रोहित-बेयरस्टो ने गुजरात के मंसूबों पर पानी फेरा।

इस मैच में रोहित शर्मा और बेयरस्टो ने अपने नाम के अनुरूप शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बैट्समैन ने मिलकर पहले 6 ओवर में ही 79 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। बेयरस्टो ने केवल 22 गेंदों में 47 रन की तेज पारी खेली।
वहीं रोहित शर्मा ने भी 50 गेंदों में 81 रन बनाए। तिलक वर्मा ने भी 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। अंत में हार्दिक पांड्या ने तीन छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 228 तक पँहुचा दिया।
GT के बॉलर-फील्डर का साधारण प्रदर्शन।
इस मैच में GT के बॉलर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर में 53 रन लुटाए और केवल 1 विकेट ही निकाल सके।
इसके अलावा गेराल्ड कोएट्जी भी काफी महंगे साबित हुए उन्होंने अपने 3 ओवर में 53 रन लुटाए। साथ ही फील्डिंग में रोहित शर्मा के दो आसान कैच के साथ कुल 4 कैच ड्रॉप किए गए।
सुदर्शन-सुंदर ने शानदार पारी खेली।
हालांकि 228 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 14 वें तक रन चेस में आगे थी। क्योंकि साईं सुदर्शन ने अपने लाजवाब फार्म को जारी रखते हुए इस मैच में भी 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी मात्र 24 गेंदों में 48 रन बनाए। लेकिन इन दोनों बैट्समैन के आउट होते ही टीम पिछड़ते गई।
मुंबई की ओर से बुमराह काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में केवल 27 रन देकर 1 विकेट निकाले। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलताऐं मिली।