PBKS vs DC: जानिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में कौन जीतेगा।

IPL 2025 का 58 वाँ मैच पंजाब किंग्स और 45 के बीच में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स अपने अंतिम 5 मैच में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है।

यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब अगर इस मैच को जीतती है तो उसका क्वालीफाई करना लगभग तय हो जाएगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अगर यह मैच हारती है तो इसके बाद बचे हुए सारे मैच उसके लिए नाकआउट मैच कि तरह हो जाएगी।

वैसे आंकड़ों में पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आती है। पंजाब के पास बैटिंग व बॉलिंग में ज्यादा संतुलित विकल्प हैं। वहीं दिल्ली के पास बैटिंग में टॉप ऑर्डर एक समस्या रही है। हालांकि दिल्ली तेज गेंदबाजी के मामले में ज्यादा मजबूत नजर आती है।

पीबीकेएस बनाम डीसी पिच रिपोर्ट

चूंकि यह मैच धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां कि पिच आमतौर पर बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है।

पिछले मैच में इस पिच पर पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 236 रन बनाए थे। इस मैच में भी कहानी कुछ इसी तरह कि होने वाली है।

पंजाब के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप

पंजाब ने इस सीजन बैटिंग के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआत में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं। हालांकि प्रियांश आर्य, स्टार्क को कैसे खेलते हैं यह देखना दिलसचस्प होगा।

पंजाब में अय्यर भी टीम को मध्य के ओवर में मजबूती प्रदान करते हैं। अंतिम में स्टोइनिस और मार्को यानसन बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं। हालांकि बॉलिंग में अर्शदीप को छोड़ दिया जाए तो पंजाब के पास तेज गेंदबाजी में थोड़ी विकल्प कि कमी नजर आती है। हालांकि स्पिन में चहर ने अच्छा कार्य किया है।

दिल्ली के पास है मजबूत पेस अटैक

दिल्ली के पास है मजबूत पेस अटैक

पिछली बार जब धर्मशाला में मैच हुआ था तो तेज गेंदबाजों को दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट मिले थे। ऐसे में स्टार्क इस पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। दिल्ली के पास दुश्मन्था चमीरा और टी नटराजन जैसे तेज गेंदबाज हैं जो काफी खतरनाक हो सकते हैं।

वहीं बल्लेबाजी में दिल्ली का टॉप ऑर्डर लगातार फैल हो रहे हैं। इस मैच में डुप्लेसिस और क एल राहुल से बड़ी उम्मीदें होंगी।

मैं विकर्तन ठाकुर, बीएससी कंप्यूटर साइंस का छात्र हूँ और पिछले 5 वर्षों से खेल, तकनीक और राजनीति जैसे विविध विषयों पर लेखन कर रहा हूँ। विश्लेषणात्मक नजरिया और विषयों पर गहरा शोध मेरी प्रमुख विशेषता है।

Leave a Comment