सीजन के शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन खुद धोनी ने स्वयं अपने सन्यास कि खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
दरअसल गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मैच में धोनी ने अपने सन्यास के बारे में खुलकर बातें की और बताया कि वह अगले साल आईपीएल में उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
गौरतलब है कि इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी कि नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर निराशाजनक रही थी। टीम ने 14 मैच में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई जिसकी वजह से CSK पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे रही।
हालांकि चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर सीजन का अंत जीत के साथ किया और आने वाले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को एक सकारात्मक संदेश दिया।
इन सब के बीच बड़ा सवाल यह है की क्या 43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी जो अगले सीजन तक 44 वर्ष के हो जाएंगे। क्या वह अगले साल भी चेन्नई की ओर से खेलना जारी रखेंगे? आइये जानते हैं इस पर धोनी ने खुद क्या कहा?
रिटायरमेंट पर धोनी (Dhoni) ने कही यह बातें।

पोस्ट मैच सेरेमनी में धोनी से जब रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तब धोनी ने कहा – “सन्यास का फैसला लेने के लिए मेरे पास 4-5 महीने का समय है। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। मैं आने वाले समय में देखूँगा कि मेरा शरीर किस तरह प्रतिक्रिया देता है”
आगे उन्होंने यह भी कहा कि “आप हमेशा प्रदर्शन को महत्व नहीं दे सकते। अगर प्रदर्शन के हिसाब से रिटायरमेंट लेना होता तो 22 साल के कई युवा रिटायर हो जाएंगे। सन्यास लेने के लिए आप देखते हैं कि खेल को लेकर आप में कितना भूख बाँकी है”
- CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया
- जानिए श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह न मिलने पर क्या बोले अजीत अगरकर।
- इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान।
- श्रीलंकाई बैट्समेन Angelo Mathews ने लिया टेस्ट क्रिकेट से सन्यास।
इसके बाद Dhoni ने मजाकिया अंदाज में कहा कि – मैं यह नहीं कह रहा कि मैं सन्यास नहीं लूँगा न मैं यह कह रहा हूँ कि मैं सन्यास लेने वाला हूँ। अभी इस बारे में मुझे खुद कुछ नहीं पता। अभी मैं रांची जाऊंगा और बाइक राइड का लुत्फ उठाऊँगा।