CSK VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का काम खराब करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स। जानिए पिच रिपोर्ट, मैच प्रिव्यू में।

IPL 2025 अपने अंतिम महीने में प्रवेश कर चुकी है। जहां इस हफ्ते प्लेऑफ कि लगभग तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। इसी क्रम में 3 मई को RCB अपने घर पर CSK का सामना करने के लिए तैयार है।

यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। जहां बेंगलुरु चाहेगी कि इस मैच को जीतकर वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ले। वहीं चेन्नई के लिए इस सीजन में कुछ खास बचा नहीं है। 

CSK  लगातार तीन मैच हारकर आ रही है और फ्रेंचाइजी अभी से अगले सीजन होने वाले मैच के लिए अपनी टीम को तैयार करने में जुट गई है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार तीन मैच जीतकर आ रही है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के नजदीक हैं। 

पिच रिपोर्ट

इस मैच में बारिश होने कि थोड़ी संभावनाएं हैं। लेकिन पिच कि बात कि जाए तो यहाँ पर खूब रन बरसते हैं। गेंद अच्छी उछाल के साथ बैट पर आती है जिसकी वजह से बैट्समैन को शॉट खेलने में आसानी होती है। बेंगलुरु के इस ग्राउन्ड में दूसरी पारी में ओस भी गिरने कि संभावना है।

CSK को युवा बल्लेबाजों से होंगी उम्मीद

CSK को युवा बल्लेबाजों से होंगी उम्मीद

CSK ने इस सीजन लगातार बदलाव किए हैं। लेकिन परिणाम निराशाजनक रही है हालांकि पिछले कुछ मैचों में ब्रेविस और आयुष म्हात्रे ने अपनी प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वहीं पिछले मैच में सैम करन ने भी 88 रन बनाए थे। निश्चित रूप से टीम का आत्मविश्वास इससे बढ़ा होगा।

हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या से CSK को खतरा। 

चिन्नास्वामी में हेजलवुड की शॉर्ट पिच गेंद को खेलना आसान नहीं होगा। वैसे भी इस सीजन CSK के बैटर पावरप्ले में शॉर्ट गेंद के समक्ष 12 विकेट दिए हैं। वहीं यहाँ कि पिच स्पिनरों के लिए थोड़ी मददगार है जहां क्रुणाल पांड्या ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी कि थी।

RCB मजबूत स्थिति में

बैटिंग में  RCB बहुत मजबूत स्थिति में है। विराट कोहली ने इस सीजन 63 कि औसत से 443 रन बना चुके हैं। इसके अलावा पडिकल भी 154 कि स्ट्राइक रेट से 230 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में क्रुणाल पांड्या ने भी मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा अंतिम में टीम डेविड ने अभी तक 14 छक्के जड़ चुके हैं।

मैं कुंदन साह हूँ, एक एमबीए छात्र हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 7 साल का अनुभव है। पिछले सात सालों में, मैंने अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के लिए 3000 से ज़्यादा लेख लिखे हैं।

Leave a Comment