PBKS VS MI: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स फाइनल के टिकट के लिए आमने सामने होंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेंगी।
यह मैच 1 जून को शाम साढ़े सात बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में खेली जाएगी। जहां पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। तो वहीं मुंबई इंडियंस अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है।
वैसे, हेड टू हेड कि बात कि जाए तो दोनों टीमों के बीच कांटे का टक्कर होने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच खेले गए 32 मैच में पंजाब किंग्स ने 15 मैच जीते हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 17 मैच जीते हैं।
लेकिन नॉकआउट मैच कि बात कि जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा पंजाब किंस पर भारी है। क्योंकि मुंबई इंडियंस ने 21 नाकआउट मैच में से 14 मैच जीते हैं तो वहीं पंजाब किंग्स पाँच में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है।
पिच रिपोर्ट
यह पिच आमतौर पर बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहाँ की सतह समतल उछाल के साथ बैट्समेन को बड़े शॉट लगाने की आजादी देता है।
हालांकि तेजगति के बॉलर अगर सही ठिकाने पर बॉल डाले तो उनके लिए कुछ मदद मिलने कि संभावना है। दूसरी पारी में बैटिंग करना और आसान होगी इसलिए टीम यहाँ पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चाहेगी।
PBKS के लिए मिडिल ऑर्डर समस्या।
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन समस्या रही है की अगर टॉप ऑर्डर फैल होती है तो मिडिल ऑर्डर संघर्ष करती हुई नजर आई है।
पिछले ही मैच में टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने पर टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसलिए इस मैच में प्रभसिमरन, प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर पर नजर रहेगी।
इंडियंस के पास लंबी बैटिंग लाइनअप।

जॉनी बेयरस्टो के MI के साथ जुडने के बाद शीर्ष क्रम और ज्यादा मजबूत हो गई है। पिछले मैच में तो रोहित शर्मा ने भी वापस लय में आने के संकेत दे दिए हैं।
- टी दिलीप की फील्डिंग कोच के रूप में पुनः वापसी।
- IND vs ENG टेस्ट सीरीज का डिजिटल राइट्स JIO HOTSTAR ने खरीदा।
- अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले माही? खुद महेंद्र सिंह धोनी से जानिए
सूर्यकुमार यादव पहले से ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसलिए पंजाब किंग्स कि कमजोर बॉलिंग लाइनप के सामने MI मजबूत बैटिंग क्रम के साथ उतरेगी।
गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस, PBKS से बहुत आगे।
मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स की बॉलिंग निश्चित रूप से कमजोर हुई है। इसके विपरीत मुंबई के पास बुमराह , बोल्ट और मिचेल सैंटनर की तिकड़ी किसी भी टीम की कड़ी परीक्षा लेने के लिए पर्याप्त है।